खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। एसबीआई आरसेटी के तत्वाधान में महिलाओं के लिए एफएलसीआरपी प्रशिक्षण का समापन हो गया है। समापन मौके पर आरसेटी के डायरेक्टर मनोहर सिंह असवाल ने प्रशिक्षित महिलाओं को स्वरोजगार के टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं के साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे महिलाओं को जागरूक किया। बताया कि महिलाएं गांव में जाकर अन्य सभी महिलाओं को फाइनेंशियल लिटरेसी की जानकारी देंगी। उन्होंने धन के सही इस्तेमाल पर बल देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। बताया कि इससे ही महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेंगी। बताया कि महिलाएं अब मास्टर ट्रेनर के रूप में भी काम करेंगी। इस दौरान कोर्स को-आर्डिनेटर देवेंद्र सिंह राणा, सहायक चंद्रमोहन सिंह नेगी, गजेंद्र गैरोला, पंकज खाती एवं साहिल रावत आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *