खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय इंटर कालेज गौणा को ओएनजीसी ने सीएसआर के जरिए फर्नीचर प्रदान किए। ओएनजीसी ने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा समसामयिक कार्यों के तहत सोसायटी ऑफ पीपुलर फॉर डेबलेपमेंट के माध्यम से सामाजिक दायित्व के तहत जीआईसी गौणा को 132 सेट कुर्सी व मेज, शिक्षकों के लिए 15 आफिस चेयर, दो बड़ी मेज, 6 डेल के आधुनिक कंप्यूटर व पुस्तकालय के लि ए 10 ओपन रैक तथा एक इन्वर्टर प्रदान किए। प्रभारी प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह बिष्ट तथा पीटीए अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत द्वारा भौतिक संसाधनों को जुटाने के तहत विद्यालय को फर्नीचर आदि प्रदान किए गए है। विद्यालय में आयोजित समारोह में उपजिलाधिकारी आरके पांडेय तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी धन सिंह रावत ने विद्यालय को सामग्री मिलने पर पठन पाठन को बेहतर संसाधन मिलने की पहल को उल्लेखनीय बताया। ओएनजीसी के ललित मोहन लखेडा ने ओएनजीसी के कार्यक्रमों की  जानकारी देते हुए भविष्य में मदद का भरोसा दिया। कहा कि अन्य विद्यालयों को भी एसपीडी के माध्यम से मदद की यह पहल जारी रहेगी। एसपीडी के संस्थाध्यक्ष राजीस ओबराय ने बेहतर अनुशासन के जरिए पठन पाठन पर विद्यालय प्रशासन की सराहना की। इस अवसर पर शिक्षक राजकिशोर सिंह रावत, निरंजन राय, प्रताप सिंह बिष्ट, मंगल सिंह, विक्रम सिंह नेगी, ममता नेगी, हिम्मत सिंह, दर्शन सिंह, प्रमोद कुमार, दिगंबर सिंह, बीडीसी मेंबर ऋतु देवी, पूर्व प्रधान आनंद लाल, रामेश्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, हिम्मत सिंह चतुर सिंह आदि मौजूद रहे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *