खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। एनटीपीसी की ओर से चमोली जिला अस्तपाल को सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत  अत्याधुनिक एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई। इस एम्बुलेंस को जिलाधिकारी संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक (एचआर) राजेश बोईपाई, उप महाप्रबंधक एनटीपीसी डीएस गबरियाल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एंबूलेंस को रवाना करते हुए डीएम तिवारी ने कहा कि यह एम्बुलेंस जिले के मरीजों के लिए एक बड़ी सौगात है। एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस में आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण लगे हैं, जो गंभीर स्थिति वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने एनटीपीसी की ओर से किए जा रहे सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस एम्बुलेंस से गंभीर बीमार और दुर्घटना प्रभावित मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ सुरक्षित और त्वरित रूप से उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाना संभव होगा। इस मौके पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *