गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय इंटर कालेज बैरागना में हाईस्कूल विज्ञान लैब भवन के उपर पेड़ गिरने से भवन की क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते अब विद्यार्थियों पर अब संकट आ खड़ा हो गया है।
प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह फरस्वाण ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि रविवार को हाईस्कूल विज्ञान लैब के उपर भारी भरकंप पेड़ टूट कर गिर पड़ा। इस कारण लैब की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे लैब को भी नुकसान पहुंचा है। कहा कि पेड़ गिरने से छात्र-छात्राओं की पठन पाठन व्यवस्था प्रभावित हो गई है। वैसे ही विद्यालय में भवनों का अभाव चल रहा है। अभी भी अगल-बगल कई पेड़ों की आशंका है। इससे छात्रों के जानमाल का नुकसान की आशंका बनी है। उन्होंने क्षतिग्रस्त पेड़ को हटाने की मांग की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

