गोपेश्वर (चमोली)। जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि बरसात के दौरान पोलिंग पार्टियों को समय पर सुरक्षित रूप पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, रिटर्निग आफिसरों तथा सहायक रिटर्निग आफिसरों को पंचायती चुनाव सकुशल संपादित करने के लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को समय पर सुरक्षित तौर  पर पोलिंग बूथों तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए उन्होंने बरसात से प्रभावित मार्गों का स्थलीय निरीक्षक समयबद्ध ढंग करने और सभी अधिकारियों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी रखने को कहा। उनका कहना था कि किसी मार्ग के बाधित होने की स्थिति में तत्काल वैकल्पिक रूट का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। कहा कि उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी मार्गों की जानकारी संबंधित पटवारियों के माध्यम से नियमित रूप से लेते रहें और आवश्यकतानुसार भौतिक निरीक्षण भी करें।

डीईओ तिवारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति में सड़कों की मरम्मत एवं सफाई के लिए लगाए गए जेसीबी वाहनों को डीजल की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जानी चाहिए। एआरटीओ को पोलिंग पार्टियों के आवागमन हेतु आवश्यक वाहनों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मार्गों की मरम्मत, सफाई तथा वैकल्पिक रास्तों को चालू रखने हेतु आवश्यक तैयारी अभी से करने को कहा। उनका कहना था कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसे व्यवस्थित, सुरक्षित और समयबद्ध रूप से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता और समन्वय के साथ करेंगे ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह सफल हो।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश,  परियोजना निदेशक आनंद सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता अन्य  सभी जिलास्तरीय अधिकारी  के साथ वीसी के माध्यम से  अन्य अधिकारी जुड़े रहें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *