गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर के मोखगांव में ऊपरी इलाके में बादल फटने मोक्ष नदी में आए जलजले के कारण दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि 11 आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से गई घरों में मलवा और पानी घूस गया है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में मोखगांव के ऊपरी इलाके में बादल फटने से मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ गया था। इससे इसके आसपास के के इलाकों को घरों में भी मलवा और पानी भर गया था। दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई है। जल स्तर बढ़ने से मोखमल्ला के बगड तोक में छह, धुर्मा में तीन तथा सेरागांव में दो भवनों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। घटना का जायजा लेने के लिए तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई है। काश्तकारों की भूमि भी क्षतिग्रस्त हुई है। इसका आकंलन किया जा रहा है, जिससे आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।