गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक जुलाई से 90 दिनों तक न्यायालक में लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए मध्यस्थता अभियान शुरू किया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमान ने बताया कि अभियान के तहत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को मध्यस्थ अधिवक्ता के सहयोग से आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निशुल्क निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी प्रकरण को मध्यस्थता के माध्यम से निशुल्क निपटाना चाहते है। वे संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र दे सकता है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें