गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला पंचायत के लिए गुरूवार को 20  प्रत्याशियों ने नामांकन किए।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिला पंचायत सदस्यों के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत गुरूवार को 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया। इसमें सवाड वार्ड से मोती राम व देव राम, चौंडा वार्ड से कला देवी, विनायक वार्ड से राजेंद्र प्रसाद ड्यूंडी, छेकुडा वार्ड से मनमोहन सिंह, विनायक वार्ड से प्रदीप बुटोला, ढाक वार्ड दीपा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

इसी तरह उर्गम वार्ड से प्रियंका परमार, मिंकल व रमादेवी, सैंजी वार्ड से गौरी देवी, पिलंग वार्ड नंदन सिंह बिष्ट, सलना वार्ड से दिव्या भारती, रानौ वार्ड रजनी भंडारी, थालाबैड वार्ड से हरीश चंद्र, जाख वार्ड से शोभा नेगी, भल्सों वार्ड से विशम्बरी देवी, सिमली बार्ड विक्रम सिंह, बछुवावाण वार्ड से राधा देवी तथा मटई वार्ड से दौलत सिंह ने नामजदगी के पर्चे रिटर्निग आफिसर के सामने भरे। इससे पूर्व बुधवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे। जिला पंचायत के 26 वार्डो में से अभी तक 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किए है। माना जा रहा है कि अब शुक्रवार और शनिवार को नामांकन को लेकर चहल पहल रहेगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *