गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय का समीपवर्ती ग्वीलों गांव में बीते दिनों हुई भारी बारिश से खेतों तथा मकानों को काफी क्षति पहुंची है।

भारी बारिश के कारण पिछले दिनों ग्वीलों गांव के उपर पठियालधार नामक स्थान पर स्कबर बंद होने के कारण जल भराव से ग्रामीणों के खेतों को नुकसान पहुंचा है। पोखरी बैंड के समीप नर-नारायण नाले के उफान के कारण आवासीय मकान तथा खेतों को भी क्षति पहुंची है। पठियालधार में जल संस्थान के पाइपों के स्कबर में जाल बिछने के कारण पानी का बहाव बंद हो गया और पानी ने ग्वीलों गांव की ओर रूख किया। इससे खेती तथा आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए। स्कबरों के बंद होने से ही इस तरह के हालात बने हुए है। ग्वीलों गांव के संदीप झिंकवाण, जयवीर सिंह झिक्वाण, दीप लता झिक्वाण, धीरेंद्र सिंह पंवार, रूकमणी देवी, विमला देवी, संगीता कनवासी, चंद्रकला, देवेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह बिष्ट, बबीता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर क्षति का मुआयना करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि जल संस्थान तथा एनएच रूद्रप्रयाग के अधिकारियों की टीम को भेज कर पूरे प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया जाना चाहिए। इसके आधार पर ही खेतों और मकानों की सुरक्षा के लिए कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *