गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन शुरू होने जा रहे है। इसके लिए गांवों में दावेदार दिन भर नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जुट गए है। कतिपय दावेदारों ने तो नामांकन पत्र भी खरीद लिए है।

राज्य में दो जुलाई पांच जुलाई तक त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों के नामांकन होंगे। इसके लिए कतिपय दावेदारों ने तो नामांकन पत्र भी खरीद लिए है। इस बीच कई दावेदार नामांकन के लिए तमाम दस्तावेज तैयार करने में जुटे रहे। इससे पंचायती सियासत में हलचल तेज हो गई है। गांवों में तो एक दूसरे दावेदार को अपने पक्ष में करने के लिए मानमनोबल का दौर भी चलता रहा। अब जबकि बुधवार से नामांकन होने जा रहे तो ब्लॉक मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालयों पर दावेदारों और उनके समर्थकों का जमावाड़ा देखने को मिलेगा। तमाम दावेदार भाग्य आजमाने को आगे आने लगे है। इसके लिए समर्थकों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जा रही है। एक दूसरे पक्ष के साथ जुगलबंदी भी हो रही है। कहा जा सकता है कि गांव में चुनावी रंगत लौट आई है। दावेदारों ने तो अभी से तैयारियों को तेज कर दिया है। इसके लिए कोई कोरकसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। आने वाले एक माह तक अब गांव ही पंचायत की सियासत का केंद्र बने रहेंगे। गांव में जहां प्रधानों को लेकर कसमकस चल रही है वहीं बीडीसी मेम्बर बनने के लिए भी घमासान चल रहा है। खासकर ब्लॉक प्रमुख की सीटों के अनुसार वार्डों में प्रमुख पद के दावेदार चुनाव को दिलचस्प बनाने की दिशा में बढ़ रहे है। जिला पंचायत सदस्य पदो ंके लिए भी घमासान के आसार बनते दिखाई दे रहे है। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसके चलते दावेदारों में चुनाव को लेकर असमंजस भी बना है। खासकर बडे नेता चुनाव को हिचक भी रहे है। अलबता अन्य दावेदार तो चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हुए है। अब बुधवार से नामांकन के जरिए दावेदारों की स्थिति भी साफ हो जाएगी। इसके चलते चुनाव की राह भी आसान हो जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *