गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के करण 17 लिंक मोटर मार्ग  बाधित हो गए है। सड़कों को बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चमोली जनपद में मूसलाधार वर्षा का दौर चल रहा है। इसके चलते जून माह में ही 17 आंतरिक सड़क मार्ग बंद पड़े है। बारिश के कारण प्रांतीय खंड गोपेश्वर के अधीन एक सड़क मार्ग बंद पड़ा था। इसे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। प्रांतीय खंड कर्णप्रयाग के तहत अभी दो सड़क मार्ग बंद पड़े है। निर्माण खंड थराली के अधीन अवरूद्ध हुई दोनों सड़के अभी तक नहीं खुल पाई है। निर्माण खंड पोखरी के अधीन अवरूद्ध दो सड़कों में से एक को खोल दिया गया है। दूसरी सड़क खोलने का इंतजार बना हुआ है। निर्माण खंड गोचर के अधीन बंद पडी दोनों सड़कें अभी तक नहीं खुल पाई है। पीएमजीएसवाई लोनिवि पोखरी की 5 सड़के बंद हुई थी इनमें तीन सड़कों को खोल दिया गया है जबकि दो सड़के बंद चल र ही है। ग्रामीण निर्माण विभाग पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग-1 के अधीन भारी बारिश के कारण 9 सड़के बंद पड़ गई थी। विभाग ने आठ  सड़कों को खोल दिया है। अभी भी एक सड़क बंद चल रही है। पीएमजीएसवाई लोनिवि कर्णप्रयाग-2  के अधीन 9 सड़कें बंद चल रही थी। इनमें चार को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है। अभी भी पांच सड़के बंद पड़ी है। एनपीसीसी थराली के अधीन तीन सड़कें बंद हुई थी। अभी तीनों सड़कें बंद चल रही है। एनपीसीसी नंदप्रयाग के अधीन दो सड़कें बंद हुई थी। इनमें एक को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है। इस तरह कुल 37  बंद पड़ी सड़कों में 20 सड़कों पर आवाजाही सुचारू हो गई है। इसके चलते 17 सड़के सुचारू होने का इंतजार कर रही है। ग्रामीण आंतरिक सड़क मार्गों के बंद पड़ने ग्रामीणों की मुश्किलें जून माह में ही शुरू हो गई है।

बारिश का असर पेयजल व्यवस्था पर भी पड़ा है। जल संस्थान गोपेश्वर के अधीन चमोली तहसील क्षेत्र में बैरागना में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण गोपेश्वर नगर में मंदिर मार्ग, बैतरणी, सुभाषनगर, हल्दापानी तथा पठियालधार में पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है। क्षतिग्रस्त लाइन को सुचारू करने की कवायद जारी है। बिजली के मामले में भी करछूनात्रत्र, सिलोड़ी तथा कपीरी के गांवों में विद्युत लाइन के फीडर बाधित होने के कारण आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *