-डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर स्मरण
गोपेश्वर (चमोली)। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सोमवार को श्री बदरीनाथ धाम में पौधरोपण किया।
बीकेटीसी ने वन विभाग के सहयोग से अभियान के तहत भोजपत्र, बुरांश, रैक्चयू के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यह दिन स्मरणीय है जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर बचाने को अपना बलिदान दिया था। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी मंदिर समिति आगे बढा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। इससे हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण भी होगा।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पेड़वाले गुरुजी धन सिंह घरिया, बीकेटीसी बदरीनाथ प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, अवर अभियंता गिरीश रावत, नंदादेवी नेशनल पार्क फूलो की घाटी रेंज से अजय सिंह रावत, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजीत भंडारी, राहुल नेगी, हरीश जोशी, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।