गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हुई नोडल अधिकारी बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी नें व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का जोर दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नोडल अधिकारी की बैठक में मतदान केंद्रों के साथ ही चुनावी तैयारी को तेज करने पर जोर दिया गया। सीडीओ ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने को कहा। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और छूटे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के निर्देश दिए। विकास खंडों की ओर से नाम हटाने के लिए दी गई सूची का अवलोकन और जांच कर रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने, पोलिंग पार्टियों की आवाजाही के लिए तय रुट के साथ वैकल्पिक मार्गों का चयन और वर्तमान स्थिति की जानकारी भी देने की बात कही। मतदान केंद्रों और मतगणना स्थलों पर अस्थाई निर्माण की व्यवस्था के लिए लोनिवि के अधिशासी अभियंता को शीघ्र नोडल अधिकारी तैनात करने के आदेश दिए।

सीडीओ ने मतपत्र वितरण, चिकित्सा व्यवस्था, प्रत्याशियों के आय-व्यय का व्यौरा रखने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने उप जिलाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची का निरीक्षण करने को कहा।

इस दौरान परियोजना अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी, उप जिलाधिकारी राजकुमार, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आरओ व एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल व सुचारू संचालन के लिए जनपद में तैनात आरओ व एआरओ को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में एआरओ तथा आरओ को अपनी सभी शकाओं का समाधान करने को कहा गया ताकि चुनाव प्रक्रिया शुरु होने पर किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस दौरान प्रशिक्षक आत्म प्रकाश डिमरी ने अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया, पात्र वैधता के साथ ही अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में जनपद में तैनात सभी आरओ व एआरओ मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *