गोपेश्वर/पोखरी/थराली (चमोली)। भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की ओर से विधान सभा सत्र के दौरान सदन में अपने भाषण में पहाड़वासियों पर अपमानजनक टिप्पणी किये जाने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर, पोखरी और थराली में प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया गया।

बस स्टेशन गोपेश्वर में पुतला दहन करते हुए कांग्रेस के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की ओर से बार-बार पहाड़ियों को अपमानित किया जा रहा है, उसके बाद भी सरकार उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे साफ जाहिर है कि पहाड़वासियों का अपमान करने के लिए सरकार ने उन्हें खुली छूट दे रखी है। काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के सदन में दिए गये पहाड़वासियों के विरोध में दिए गये भाषण से पहाड़ के लोग आहत है। उन्होंने कहा कि यदि धामी सरकार के दिल में पहाड़ के लिए थोड़ा सा भी सम्मान है तो प्रेमचंद्र अग्रवाल को तत्काल उनके पद से हटाया जाय। ताकि अन्य कोई भी विधायक अथवा मंत्री पहाड़ियों के सम्मान को ठेस न पहुंचा सके। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, प्रमोद बिष्ट, लक्ष्मण बिष्ट, सुरेश डिमरी, धीरेन्द्र गरोडिया, भगत कनियाल, संदीप झिंक्वाण, महेंद्र नेगी, अरुणा डंडवासी, रामलाल, मदनलाल सेमवासी, मनमोहन औली आदि मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर पोखरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काबीना मंत्री अग्रवाल का पुतला किया। कांग्रेस नेता श्रवण सती ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सदन में पहाड़ियों का अपमान किया किया है कांग्रेस पार्टी पहाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नही करेगी। इधर थराली में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष विनोद रावत के नेतृत्व में थराली मुख्य बाजार में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया। थराली व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा  कि मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जिस प्रकार से सदन में पहाड़वासियों को गाली दी है वह पहाड़वासियों का अपमान है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से निष्कासित करना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनोद चंदोला, व्यापारी नेता कमलेश देवराड़ी, प्रमोद बिष्ट, नौशाद, समीर सिद्धिकी, कुंदन बिष्ट, प्रेम कुमार, संदीप रावत, मनोज रावत, सुनील देवराड़ी, दर्शन सिंह, उमेश पुरोहित, अंकित शाह, इब्राहिम आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *