गोपेश्वर (चमोली)। जनशक्ति मल्टी स्टेट/मल्टी परपज कोआपरेटिव सोसायटी के नाम से चमोली जिले के कई लोगों को लालच देकर उनसे पैसे जमा करवा कर उनके साथ पांच करोड़ से अधिक की धनराशि की धोखाधडी के मुख्य आरोपित सोसायटी के अध्यक्ष कपिलदेव राठी को चमोली पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से दिल्ली में गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि जन शक्ति मल्टीस्टेट सोसायटी के नाम पर चमोली जिले के जोशीमठ, पोखरी, चमोली थानों में लालच देकर धन जमा कर धोखाधडी किये जाने के मामले दर्ज थे। मामले में मुख्य आरोपित कपिलदेव राठी समेत चार लोग शामिल थे जिसमें से दो लोग पंकज और अनिल रावत को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। मोनिका कपूर अभी भी फरार चल रही है। मुख्य आरोपित कपिलदेव राठी को दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से चमोली पुलिस की गठित टीम जिसमें वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव चैहान, उपनिरीक्षक शिवदत्त जमलोकी और उप निरीक्षक विनोद सिंह शामिल थे ने आरोपित को पांच जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे चमोली लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस की ओर से ढाई हजार का ईनाम भी रखा गया था।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *