गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे छिनका के पास गुरूवार की सुबह साढे सात बजे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा और पत्थर आने के कारण अवरूद्ध हो गया था। हाइवे के अवरूद्ध होने से दोनों ओर यात्रियों के वाहन फंसे हुए है सभी मार्ग खुलने की इंतजारी कर रहे है। हालांकि एनएच की ओर से हाइवे को खोलने का काम शुरू कर दिया था लेकिन लगातार हो रही वर्षा के कारण पहाड़ी से बार-बार मलवा आ जाने से मार्ग को खुलने में लगभग सात घंटे से अधिक का समय लग गया।  वहीं कर्णप्रयाग थराली मोटर मार्ग हरमनी कुलसारी के पास मलवा आने से बंद हो गया था उसे भी खोल दिया गया है। इधर 18 लिंक मोटर मार्ग भी बाधित चल रहे है जिन्हें खोलने का काम जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि से गुरूवार तक लगातार हो रही वर्षा के चलते जिले में 18 लिंक मोटर मार्ग बाधित चल रहे है। वहीं बदरीनाथ हाइवे छिनका के पास भारी मलवा आ जाने के कारण अवरूद्ध हो गया था। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है, वहीं कर्णप्रयाग थराली मोटर मार्ग भी हरमनी कुलसारी के पास पहाडी से मलवा आने से बाधित हो गया है। लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अपराह्न बाद छिनका में अवरूद्ध हाइवे को खोल दिया गया है। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

इधर देवाल विकास खंड के ग्राम सभा खडगोली लाटू गैर में भारी वर्षा से एक पेड़ मुकुंद जोशी की गौशाला में जा गिरा जिससे गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *