हरिद्वार। जहरीला केमिकल खाने से 5 गाय की मौत हो गई। जबकि दर्जनों गाय गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। थाना रानीपुर क्षेत्र के गांव गढ़ मीरपुर की कास रोह नदी में यूपी के जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट के गांव ख्वाहिशपुर के गोपालक राकिब, असजद, मोहसिन, जाकिर, बिल्लू, लुकमान, नूर हसन आदि नदी के समीप रहकर गाय का पालन करते हैं। तथा आसपास के क्षेत्र में इनको चरा कर आते हैं। गत दिवस राकीब अपनी गाय को लेकर निकट के गांव पूरनपुर के जंगल में गया था। इसी बीच वहां रास्ते में पड़े एक सफेद रंग के केमिकल पर कुछ गाय के पैर लग गए। जिस कारण दो दर्जन गाय छटपटाने लगी। तथा अपने पैरों को चाटने लगी। जब तक गोपालक कुछ समझ पाते आधा दर्जन गाय वहां मौके पर ही गिर गई। बमुश्किल गोपालक इन गायों को अपने डेरे पर लेकर आये, जबकि एक गाय वहीं गिर गई तथा उठ नहीं पाई। डेरे पर आकर इलाज के दौरान चार गाय की मौत हो गई। जबकि दर्जनों गाय गंभीर रूप से बीमार है। जिनका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

पशु चिकित्सा केंद्र तेलीवाले की चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन सैनी का कहना है कि कोई जहरीला केमिकल खाने से गाय बीमार हुई है। जिन का इलाज किया जा रहा है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *