40 ग्राम सभाओ के 25 हजार के लगभग पशुओ को होगा लाभ
15 सालो से कर रहे थे बंड क्षेत्र में पशु चिकित्सालय खोलने की मांग
गोपेश्वर (चमोली)। आखिरकार बंड क्षेत्र- पीपलकोटी के लोगों की 15 साल पुरानी मांग पूरी हो गयी। पीपलकोटी में पशु चिकित्सालय की सौगात मिल गई है। अब बहुत जल्दी पीपलकोटी में पशु चिकित्सालय का शुभारंभ होगा।
पीपलकोटी में पशु चिकित्सालय खुलने को लेकर लंबे समय से क्षेत्र की जनता संघर्ष कर रही थी। क्षेत्रीय लोगों का संघर्ष रंग लाया और अब शासन की ओर से पत्र जारी करते हुए पीपलकोटी में पशु चिकित्सालय खोले जाने की स्वीकृति मिल गई है।
उत्तराखंड सरकार के सचिव डा. बीवीआरसी पुरूषोत्तम की ओर से 29 मई को आदेश जारी करते हुए में उत्तराखंड पशु पालन विभाग के निदेशक को लिखा है कि पीपलकोटी में पशु चिकित्सालय खोले जाने के साथ ही चार पदो की स्वीकृति भी दी गई है जिसमें दो स्थाई नियुक्ति तथा दो आउटसोर्स से तैनाती की जायेगी।
पीपलकोटी क्षेत्र में पशु चिकित्सालय खोलने के आदेश जारी से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है। इस चिकित्सालय के खुलने से खेत्र के 40 ग्राम सभाओं के लगभग 25 हजार पशुओं को इलाज मिलेगा जबकि 40 ग्राम सभाओ के पशुपालको को इसका फायदा होगा। इस पशु चिकित्सालय को खोलने में सबसे बडा योगदान बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जिन्होने विधायक रहते दो बार विधान सभा में प्रश्न लगाया, वहीं बंड विकास संगठन, क्षेत्रीय प्रधान, समाजसेवी मुकेश तिवारी, प्रकाश फरस्वाण, अनिल थपलियाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि से लेकर अन्य लोगो का अथक प्रयास रंग लाया। पीपलकोटी बंड क्षेत्र में पशु चिकित्सालय खोले जाने पर समस्त बंड क्षेत्र के लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, बंड मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चैहान, अयोध्या हटवाल सहित अन्य लोगो ने सरकार का भी आभार जताया है।