गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ चमोली की ओर से शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में इतिहास संकलन गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय गोपेश्वर की प्रभारी प्राचार्य डा. स्वाति नेगी, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान, जिला संघचालक राजेन्द ्रप्रसाद पंत, नगर संघचालक जयन्ती प्रसाद जोशी, जिला प्रचारक राहुल, महाविद्यालय इतिहास विभाग के प्राध्यापक शिव चन्द रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को शाॅल भेट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शिव चन्द सिंह रावत ने इतिहास में स्वाधीनता सेनानियों के बारे में और उनके योगदान के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी और इतिहास के महत्व और इस गोष्ठी का इतिहास संकलन में योगदान को बताया गया। साथ ही हतिहास संकलन में प्रत्येक व्यक्ति किस प्रकार सहयोग कर सकता है और इसका इतिहास पर प्रभाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम जिला संयोजक जयन्ती जोशी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। जिला प्रचारक राहुल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इतिहास संकलन गोष्ठी का उद्वेश्य उन सभी स्वाधीनता सैनानियों को इतिहास में स्थान दिलाना है जिनका नाम किन्ही कारणों से इतिहास में अंकित नहीं हो पाया है। साथ ही हमारे सभी स्वाधीतना सैनानियों को वह सम्मान दिलाना है जिसके वे हकदार है। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रभारी प्रचार्य डा. स्वाति नेगी, शिव चंद्र सिंह रावत, पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान, राकेश पुरोहित आदि मौजूद थे।