गोपेश्वर (चमोली)। गढ़वाल कमीशनरी पौड़ी में एसएफआई के कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की ओर से की गई अभ्रदता की जांच और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को भारत की नौजवान सभा और किसान सभा ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को भेजा है।

अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव ज्ञानेंद्र खंतवाल और भारत की नौजवान सभा के सह सचिव गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 20 मई को पौडी में एसएफआई के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम शुरू होने के कुछ समय बाद ही वहां पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आकर तोड़ फोड और हाथापाई शुरू कर दी  जो कि सरासर गलत है। इस कृत्य की जितनी भत्र्सना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य यह भी दर्शाता है कि भाजपा के शासन में कैसा सुशासन चल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस घटना की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *