गोपेश्वर (चमोली)। वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास एवं ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर योजनाओं के तहत स्वरोजगार के लिए सोमवार को जनपद चमोली में 45 लाभार्थियों का चयन हुआ। समिति की ओर से चयनित लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए नौ करोड़, 81 लाख, 92 हजार ऋण आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में तीन तथा गैर वाहन मद में दो, होमस्टे में 38 तथा अन्य योजनाओं में सात चयनित लाभार्थियों को एक सप्ताह के भीतर जरूरी दस्तावेज बैंक में जमा करते हुए शीघ्र स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए शासन से  जिला पर्यटन कार्यालय को वाहन मद में 13, गैर वाहन मद में नौ, होम स्टे में 30 और ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर- अनुदान योजना में 50 का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में होटल/मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशॉप आदि के लिए 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक तथा वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है।

शासन की ओर से ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर-होम स्टे नाम से नई अनुदान योजना संचालित है। इस योजना के तहत जनपद के जोशीमठ ब्लाक में तपोवन-भविष्य बद्री ट्रैकिंग टंक्शन में तपोवन, सुभाई, रिंगी और सलधार गांव चयनित है। जबकि देवाल में लोहाजंग टैªकिंग ट्रक्शन के तहत लोहाजंग, मुन्दोली, वांक, कुलिंग, वाण, दिदीनी, वलाण, हिमनी तथा घेस चयनित है। बताया कि इस योजना के तहत चयनित गांवों में होमस्टे के नव निर्माण के लिए 60 हजार प्रतिकक्ष की दर से अधिकतम छही कक्षों के लिए अनुदान दिए जाने का प्राविधान है। यदि कोई होमस्टे की मरम्मत करना चाहता है तो उसको 25 हजार प्रतिकक्ष की दर से अनुदान दिए जाने का प्राविधान है। जिला स्तरीय चयन समिति में मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एआरटीओ जेएस मिश्रा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक वीएस कुंवर, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया, डीडीएम नाबार्ड श्रीयांस जोशी, प्रभारी लीड बैंक अधिकारी मनोहर सिंह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *