जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक सभागार में नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क और जनदेश के संयुक्त तत्वावधान में वन पंचायत को सशक्त बनाये जाने को लेकर सरपंच, वन बीट अधिकारियों, वन पंचायत सचिवों एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में वन पंचायतों को सशक्त बनाये जाने पर जोर दिया गया।
बैठक में ब्लाॅक प्रमुख जोशीम हरीश परमार ने कहा कि वन पंचायतों को सक्रिय होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष लाखों की संख्या में पौधरोपण किया जाता है लेकिन उनके संरक्षण के अभाव में अधिकांश पौध नष्ट हो जाते है ऐसे में वन विभाग और संरपचों को इसके देखभाल का जिम्मा लेना पडेगा। उन्होंने कहा कि हम किसी योजना को बनाते हैं उसके क्रियान्वयन एवं अनुश्रवणकी जिम्मेदारी भी हमें लेना पड़ेगी जिससे कि यह काम सफल हो सके।
इस अवसर पर वन अग्नि सुरक्षा के लिए बेहतर काम करने वाले वन पंचायत चांई, सूखी, भेंटा के सरपंचों को सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के प्रभागीय वनाधिकारी बीवी मरतोलिया ने कहा कि प्रकृति ने हम को खजाना दिया है उसका हम बेहतरीन ढंग से दोहन करें और संरक्षण और प्रबंधन भी करें उन्होंने यारसा गंम्वू से हमारा जीवन बेहतरीन हो सकता है किंतु लोग इसको कानूनी रूप से नहीं कर रहे। प्रत्येक वन पंचायतों में पास बनाने की योजना बनाये ताकि लोग उसका लाभ ले सकें। मास्टर ट्रेनर लक्ष्मण सिंह नेगी ने सूक्ष्म नियोजन, वार्षिक कार्य प्लान, वन पंचायत नियमावली 2012 के संबंध जानकारी के साथ ही वन पंचायतों के एकाउंट लेखन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर रेंज अधिकारी जोशीमठ गौरव नेगी, उप प्रभागीय वन अधिकारी शीशपाल सिंह रावत, पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष जोशीमठ प्रकाश पवांर, बहादूर सिंह रावत सरपंच भगवती प्रसाद, मोहन सिंह फरस्वांण, देवेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान देवग्राम गुडवी सिंह चैहान, कलावती देवी, ममता सती, रघुवीर सिंह आदि मौजूद थे।