गौचर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को गौचर में पार्किंग स्थल पर नगर पालिका की ओर से बनाये जा रे हाईटेक शौचालय निर्माण कार्य न रोके जाने के विरोध में पालिका कार्यालय पर तालाबंद की गई।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से 11 मई को नगर पालिका गौचर के पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें शौचालय निर्माण कार्य को जनहित में दो दिनों में नही रोका गया तो दो दिन बात कांग्रेस पार्टी नगर पालिका कार्यालय में ताले बन्दी करेगा। लेकिन पालिका की ओर से इस कार्य को नहीं रोका गया। सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी से वार्ता की गयी वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि इस शौचालय कार्य को आज ही बन्द कर दिया जायेगा। इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य न रोके जाने पर नगर पालिका कार्यालय में ताले बन्दी की गयी। इस दौरान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, महामंत्री मनोज नेगी, महांबीर नेग, एमएल राज, मनीष कोहली, रंजनी लिंगवाल, लीला रावत, भजनी बिष्ट, जगदीश कनवासी, मदन लाल टम्टा, सुनील शाह, शिवलाल भारती, ताजबर कनवासी, राकेश शैली, बिपुल नेगी, पंकज नेगी, महेश कुमार, हरीश कुमार, आदि मौजूद थे।