थराली (चमोली)। सरस्वती शिशु मंदिर थराली के छात्रों ने गायत्री परिवार हरिद्वार के सौजन्य से समाज में बढ़ रही नशे की प्रबृति के विरुद्ध आम जनमानस को जागृत करने के लिए थराली बाजार में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली थराली बाजार स्टेट बैंक होते हुए थराली तिराहे से विद्यालय प्रांगण तक निकाली गई इस अवसर पर थाना प्रभारी थराली देवेंद्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा जीवन को खोखला बना देता है। अधिकांश घटनाऐं नशे के कारण होती है। इसलिए छात्र छात्राओं को अपने परिवार के साथ समाज को भी जागरूक करना होगा। इस रैली में स्थानीय जागरूक.महिलाओ एवं पुरुषों ने भी भाग लिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें