गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय गंगा नदी एवं सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति आम जनमानस में व्यापक जागरूकता के दृष्टिगत ’’मिशन लाईफ अभियान ’’ के अन्तर्गत खेल विभाग चमोली की ओर से शनिवार को बालकों की दो आयु वर्गो में जनपद स्तरीय गंगा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड के बालक वर्ग अण्डर 16 वर्ष केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर के सचिन बिष्ट ने प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर के विरेन्द्र सिंह ने द्वितीय, नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के रितुल परिहार ने तृतीय, जीआईसी गोपेश्वर के अक्षत और आशीष ने क्रमशः चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक वर्ग अण्डर 20 वर्ष में जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा ने प्रथम, पीजीकालेज गोपेश्वर के अभिषेक और आयुष डिमरी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय, जीआईसी बैंरागना के अमन ठाकुर ने चतुर्थ तथा पीजी कालेज गोपेश्वर के हिमाशुं ने पंचम स्थान प्राप्त किया। गंगा मैराथन के निर्णायक गोपाल सिंह बिष्ट, केसी पंत, कमल किशोर सिंह, पृथ्वी सिंह रावत, रश्मि बिष्ट और हेमा नयाल रहे।

गंगा मैराथन में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण प्रभागीय वनाधिकारी बदरीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर सर्वेश कुमार दूबे पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को पर्यावरण सरंक्षण की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से डाॅ. वीरेन्द्र भारती, गौतम हिन्दवाल, विजय सेमवाल, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *