जोशीमठ (चमोली)। ओएनजीसी फाउंडेशन की ओर से सेवा इन्टरनेशनल के सहयोग से उर्गम घाटी के 14 विद्यालयों के 206 छात्रों को स्कूल बैग वितरित किये गये।
उर्गम एवं द्वींग संकुल के देवग्राम, उर्गम, गीरा, बांसा, ल्यारी, सलना, भर्की, भैटा, अरोसी, पल्ला, अम्बेडकर पल्ला, जखोला, किमाणा 14 प्राथमिक विद्यालयों के 206 छात्र-छात्राओ को डेस किट बैग वितरण किया गया। उर्गम घाटी के प्राथमिक विद्यालय देवग्राम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान देवग्राम देवेन्द्र रावत के हाथों बैगों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढेगी गांवो में पलायन रूकेगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों को प्लास्टिक मुक्त का आवाह्न किया।
सेवा इन्टरनेशनल के सामुदायिक विकास अधिकारी उर्गम रघुबीर नेगी ने कहा कि सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के सामाजिक क्षेत्रों में 25 वर्ष पूरे हो गये है। सेवा इन्टरनेशनल 2019 से ओएनजीसी फाउंडेशन के साथ कृषि एवं गैर कृषि रोजगार कार्य चमोली एवं रूद्रप्रयाग जिले में कर रही है। आजादी के अमृत महोत्सव पर ओएनजीसी फाउंडेशन की ओर से पूरे देश में 75 हजार डेस किट बैग वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें चमोली एवं रूद्रप्रयाग जिले में 12 हजार डेस किट बैग वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर सतीश चन्द्र, देवेश्वरी नेगी, कलावती, सरिता, संतोष, लालचन्द्र, प्रदीप, आनन्द पाल, सोनी, संदीप चैहान, संदीप नेगी, रघुबीर सजवाण, दरमान सिंह आदि मौजूद थे।