गोपेश्वर (चमोली)। मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को सिंचाई खण्ड, पेयजल निगम, जल संस्थान, वनविभाग, उद्यान, आपदा, पिटकुल, आरडब्लूडी तथा समस्त नगरपालिका के अधिकारियों के साथ वीसी रूम में समीक्षा बैठक की।
उन्होंने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यो में तेजी लानेे तथा लंबित घोषणाओं की साप्ताहिक मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को क्लस्टर टाइप कॉम्प्रहेन्सिव प्लान बनाने, एसडीएम थराली को सैनिक विश्राम गृह के लिए भूमि उपलब्ध कराने, पोखरी में कूडा निस्तारण को लेकर ईओ को एसडीएम से मिलकर समाधान करने के लिए निर्देश दिए। श्रीनगर जोशीमठ 66 केवी लाइन की ब्रेक डाउन को लेकर मुख्य अभियन्ता गढवाल क्षेत्र को 10 अप्रैल तक तथा आपदा से प्रभावित बहुगुणानगर कर्णप्रयाग के संबंध में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड थराली को एक हफ्ते में अपडेट देने के निर्देश दिए।
अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा में इन विभागों में मार्च 2017 से अब तक 81 घोषणाएं हैं जिनमें से 40 पूर्ण, 28 प्रगतिरत तथा बाकी विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, आरडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता अला दिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।