डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे दिनांक 24/03/2023 को विधिक शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे सिनियर शिविल जज छवि बंसल द्वारा छात्र -छात्राओ को साइबर क्राइम, साइबर सिक्योरिटी, साइबर अपराध आनलाइन होने वाली क्राइम, चोरी डकैती, डाटा का दुरूपयोग आदि की जानकारी दी ।विधिक जानकारी के रूप मे विभिन्न प्रकार के क्राइम से लगने वाली धाराओं की जानकारी दी ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती सिंघल ने सिनियर शिविल जज का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत और धन्यवाद किया गया।नमामि गंगेके नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट ने स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी।एवं नमामि गंगे का स्मृति चिन्ह जूट बैग भेट किया।इस अवसर पर तहसीलदार कर्णप्रयाग श्री सुरेन्द्र देव सिंह, नाजिर अर्जुन सिंह, महाविद्यालय से डॉ वाई सी नैनवाल, डॉ रूपेश कुमार डॉ वी आर अंन्थवाल डॉ डी एस राणा,श्रीवास्तव, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ राधा रावत, डॉ शीतल देशवाल, डॉ नेहा तिवारी, डॉ एम एल शर्मा, डॉ कीर्तिराम डंगवाल ,डॉ मृगांक मलासी,शालिनी सैनी,डॉ भरत लाल, श्री जगदीश रावत, छात्र संघ अध्यक्ष आयुष नेगी,उपाध्यक्ष आयुषराज, सचिव रितिक, कोषाध्यक्ष अमीषा थपलियाल, एन सी सी के छात्र एंव छात्राये कार्यक्रम मे उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ वी आर अंन्थवाल ने किया।