पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ को शैक्षिक भ्रमण के दौरान तीर्थ स्थल कार्तिक स्वामी मंदिर का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान छात्रों ने तीन किलोमीटर के पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चला कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश भी दिया।

शनिवार को राइका नागनाथ के छात्रों का एक दल शैक्षिक भ्रमण के लिए कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचा। जहां पर शिक्षक अनूप सिंह रावत ने छात्रों को कार्तिक स्वामी के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से प्राकृतिक सौंदर्य के बारे जानकारी देते हुए कहा कि इन सबको संजोए रखना हम सब का कर्तव्य है। प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए आमजन से पौधरोपण की अपील की गई, वही एनएसएस स्वयंसेवियों और एनसीसी केडेट्स ने मंदिर परिसर से लेकर कनकचैरी तक तीन किलोमीटर रास्ते पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों से स्वच्छता बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीएस शैलानी, महेश चंद्र किमोठी, अनूप सिंह रावत, सतीश खाली, प्रमोद रावत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *