गोपेश्वर (चमोली)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित गुड सेमेरिटन योजना (अच्छा मददगार व्यक्ति) के तहत गुरूवार को चमोली जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक चमोली की ओर से सम्मानित किया गया।
गुरूवार को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और ढाई सौ रुपये की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी लोगों से दुर्घटना के समय घायलों की मदद कर मानवता का फर्ज निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आमजन की छोटी सी मदद से किसी की जान बच सकती है।
ये हुए सम्मानित
अमित कण्डारी पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम और पोस्ट दुआ थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली।
होमगार्ड विपिन राणा पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पाडुली पोस्ट सिदोला थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली।
पंकज पाल पुत्र मंगल सिंह पाल निवासी ग्राम रौली थाना और जनपद चमोली।