गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर क्षेत्र के हल्दापानी के भूधंसाव और भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए शासन स्तर से धनराशि स्वीकृत होने के बाद अब सिंचाई विभाग की ओर से टैंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन मानकों को पूरा करने वाला ठेकेदार न मिलने के कारण इस कार्य में पेंच फंस गया है। हालांकि विभाग की ओर से शीघ्र ही उचित हल निकालने की बात की जा रही है।

नगर क्षेत्र गोपेश्वर के हल्दापानी मोहल्ले में वर्ष 2014 के बाद भूस्खलन और भूधंसाव सक्रीय हो गया था। जिसके चलते वर्ष 2020 में क्षेत्र में एक निर्माणाधीन भवन के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई भवनों पर दरारे आ गई थी जो लगातार बढ़ती चली जा रही है। यहां तक की कुछ भवनों के स्वामियों ने अपने भवनों को खाली भी कर दिया था और किराये के भवन पर रह रहे है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से वर्ष 2021 में यहां 20 लाख की लागत से भूस्खलन जोन में पुस्ता निर्माण करवाया गया। लेकिन वह भी ज्यादा नहीं टीक पाया और क्षतिग्रस्त हो गया। जिस पर प्रशासन और शासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने 29 करोड़ 95 लाख का सुधारीकरण प्रस्ताव शासन को भेजा गया। क्षेत्र का आईआईटी रुड़की की टीम ने सर्वेक्षण कार्य भी किया गया। ऐसे में बजट की स्वीकृति मिलने के बाद सिंचाई विभाग की ओर से भूस्खलन के सुधारीकरण के लिये टैंडर प्रक्रिया शुरु की गई। बकौल विभागीय अधिकारियों के चार काट्रेक्टरांे की ओर से सुधारीकरण कार्य के लिये आवेदन किया गया। लेकिन इनमें से तीन कांट्रेक्टर विभागीय नियम और शर्तों को पूरा नहीं करते थे। ऐसे में तीनों कांट्रेक्टर प्रक्रिया से बाहर हो गये और एक मात्र कांट्रेक्टर के होने से टैंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में एक बार भी हल्द्वापानी की विकास नगर मोहल्ले के लोगों में सुधारीकरण कार्य न होने से डर का मोहौल है।

गोपेश्वर के हल्दापानी भूस्खलन जोन के सुधारीकरण की प्रक्रिया के लिये टैंडर प्रक्रिया जारी है। हालांकि प्रक्रिया में चार आवेदनों में से तीन मानकों के पूर्ण न होने के चलते निरस्त किये गये हैं। ऐसे में एक आवेदक के होने स नियमानुसार कार्य आवंटन नहीं किया जा सकता। जिसे देखत हुए मामले में विभागीय उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अनूप कुमार ढौंडियाल, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, चमोली।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *