पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी के टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल में बुधवार को हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में मेधा, भूमि, खुशी, गुंजन की टीम प्रथम, आयशा, अनुष्का, अभिलाषा, काजल की टीम द्वितीय तथा खुशबू, निहारिका, आरुषि राय, श्रेया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहते हैं। ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा बनी रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी, प्रधानाचार्य जयकृत सिंह, मेघा राणा, रचना असवाल, पंकज पुरोहित आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें