हल्द्वानी। पुलिस की आंखो में धूल झोंककर घर में चल रहे शराब के अड्डे का खुलासा करते पुलिस, आबकारी विभाग व अधिकारियों ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद की। इसके लिए आरोपियों ने बाकायदा घर के अंदर बार जैसा माहौल बना रखा था,जिसके लिए शराब को अलमारियों में सजाकर रखा गया था। यह नजारा देख अधिकारी भी दंग रह गए। मामला हल्द्वानी के सुभाष नगर क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी कमरा बंद कर फरार हो गये। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने दोनों कमरों को खुलवाया। इन कमरों मेें शराब स्टाक कर होम डिलीवरी के साथ मयखाना भी बनाया गया था। यहां लोगों को शराब पिलाई जाती थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने टैक्सी स्टैण्ड पार्किंग की रसीद बुकें भी बरामद की हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने पकड़ी गई शराब को जब्त कर लिया है। जिन कमरों में शराब बरामद की गई है वह किराए पर लिए गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *