गोपेश्वर (चमोली)। सांसद गढवाल और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी सीएस बनकोटी ने बताया कि सांसद 19 मार्च को 10 बजे गौचर पहुंचेंगे। तत्पश्चात झिरकोटी में गौचर मण्डल भाजपा झिरकोटी गौचर शक्ति केन्द्र सम्मेलन में सहभाग करेंगे। 12ः30 कर्णप्रयाग में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व. सरदार सिंह के आवास पर उनके परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। दोपहर एक बजे पंतजति महिला योग समिति गौचर की ओर से आयोजित अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 3ः15 पर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें