नंदानगर घाट (चमोली)। शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर घाट का एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शनिवार को संपन्न हो गया है।
नंदानगर घाट के बैरासकुंड में आयोजित सात दिवसीय शिविर में एकल प्रयोग प्लास्टिक बहिष्कार, साफ पेय जल, नशा मुक्ति अभियान और साइबर ठगी के मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित कर, स्वयंसेवीयों ने हितमोली मटई, सांकरी, सेमा, बैरसकुण्ड खलतरा और बैरों गांव में जन जागरूकता, सफाई कार्य किया और कूड़े का निस्तारण किया। स्वयंसेवीयों ने पानी के स्रोतों के आसपास गंदगी हटाई, और रुके हुए पानी की निकासी सुनिश्चित की। स्वयंसेवीयों को अपनी ऐतिहासिक धरोहर का सरक्षण तथा सांस्कृतिक मूल्यों से रूबरू किया गया तथा इस संबंध में स्वयंसेवीयों की ओर से सर्वेक्षण कार्य भी किया गया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार और रीन रानी के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। ग्राम प्रधान मटई प्रभात पुरोहित, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज पुरोहित ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।