नंदानगर घाट (चमोली)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से महिला समूहो ंकी आजीविका बढ़ाने के साथ ही अन्य संसाधनों को विकसित करने के लिए चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को सहायक खंड विकास अधिकारी नंदानगर विजय पुरोहित ने समूहों को पंजीका रख-रखाव, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संगठन, समूहों की आजीविकास बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि समूहों को स्थानीय स्तर पर संसाधनों को विकसित करने के लिए बाजार मांग के अनुसार उत्पादन को बढ़ावा देना होगा। साथ ही उन्होंने समूह की पंजीकाओं के रख-रखाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समूहों को अपने आय-व्यय, बैठक प्रस्ताव, बिल वाउचर, लेन-देन की पंजीकाओं का नियमित रूप से भरते रहना चाहिए इससे आने वाले समय में समूहों को सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न योजनाओ ंका लाभ आसानी से मिल सकता है। साथ ही बैंक लिंकेज में आने वाली समस्याओं से भी निजात मिल सकती है। इस मौक पर एनआरएलएम के बीएमएम देवेश उनियाल, सहायक लेखाकार रोहिताश गौड़, डीईओ अर्चना पंत, रीप के अनुश्रवण एवं मूल्याकंन वित्त सहायक शिवम पोखरियाल, समन्वयक आशीष रावत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *