गैरसैण (चमोली)। भराड़ीसैंण विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने उनका स्वागत किया।
रविवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह का चॉपर भराड़ीसैंण के हैलीपेड पहुंचा जहां विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने फूलों का बुक्के देकर उनका स्वागत किया। भराड़ीसैंण हेलीपैड पर पुलिस के जवानों की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया। मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यहां पर सभी तैयारियां दुरुस्त की गई हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें