गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से सोमवार को रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर और आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता के तहत पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में गौतम शाह प्रथम, हेमंत द्वितीय और अंशु नेगी तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर गोपेश्वर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में स्मृति प्रथम, मोनिका द्वितीय और साहित तृतीय रहे। तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में विक्रम सिंह प्रथम, दीक्षा डिमरी द्वितीय और हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कार वितरित किये गये। साथ ही तंबाकू नियंत्रण को लेकर जनजारूकता भी की गई। कार्यक्रम में शिक्षक रेखा नेगी, राजवीर कुंवर, विक्रम सिंह, ब्रह्मकुमारी के बीके पूनम और किरन मौजूद थे।