गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का कार्यात्मक एकीकरण के विरोध में कार्यबहिष्कार गुरूवार को भी जारी रहा। एसोसिएशन के समर्थन में गुरूवार को प्रधान संगठन चमोली, सरपंच संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है।
बता दें कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का ग्राम विकास अधिकारी के पदो ंके साथ कार्यात्मक एकीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। जो गुरूवार को भी जारी रहा। गुरूवार को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष भूपेंद मेहरा, जोशीमठ के ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी, पोखरी धीरेंद्र सिंह राणा के साथ ही अन्य प्रधानों और सरपंच संगठन नारायणबगड ने अपना समर्थन देते हुए सरकार से मांग की है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन की मांग पर गौर करते हुए यथाशीघ्र आंदोलन को समाप्त किया जाए ताकि जनता हो रही असुविधा से बचा जा सके। धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह सजवाण और महामंत्री विपिन, कैलाश मिश्रा, कुंदन लाल, गंगा सिंह गुंसाई, कविता राणा, गीता कोहली, विनीता, अनिषा आदि मौजूद थे।