परमपूज्य अनन्तश्रीविभूसित धर्मसम्राट ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती  महाराज का दिव्य पदार्पण छत्तीसगढ़ की भूमि बिलासपुर में आज हुआ।

नियमित विमान से पहुंचे शंकराचार्य महाराज –

बता दे शंकराचार्य  नियमित विमान से आज दोप. 12:35 को प्रयागराज एयरपोर्ट हवाई मार्ग से दोपहर 01:30 बजे बिलासा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां जगद्गुरु शंकराचार्य  भगवान के दर्शन प्रतीक्षा पर सैकड़ो भक्तजन एयरपोर्ट के बाहर प्रतीक्षा कर रहें थे। सभी ने शंकराचार्य जी का दिव्य दर्शन प्राप्त किया, श्रीफल, पुष्पमाला, फल, द्रव्य आदि अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भक्तगण रहे मौजूद –

इस अवसर पर शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, धर्मालंकार डॉ. पवन मिश्रा, हरे कृष्ण शुक्ला, रश्मि सिंह विधायक तखतपुर, बिलासपुर में जगद्गुरु के कृपापात्र शिष्य हरीश शाह, सतीश शाह, गिरीश शाह एवं परिवार , आरपी शर्मा, डॉ. प्रमोद तिवारी, जगदीश गुरुदीवान, रितेश पांडेय, निखिल तिवारी, योगेश गुरुदीवान, उर्वशी शर्मा, मंजू तिवारी, विनीता तिवारी, सुरेश शुक्ला, सुभ गुरुदीवान, गुरुदीवान, दिनेश तिवारी, कमलाकांत तिवारी, विक्की, ईश्वरी चन्द्राकर, बलिराम पांडेय, मनमोहन तिवारी, उमेश तिवारी, दिलीप सिंह क्षत्रि, अजय सोनी, ओम पांडेय, करिश्मा राजपूत, सुदीप अग्रवाल और अन्य लोग उपस्थित थे।

युवाओं ने जय श्रीराम नारे के साथ निकाली भव्य बाइक रैली –

बिलासपुर के सैकड़ो युवाओं ने बिलासा एयरपोर्ट से सकरी तक भव्य बाइक रैली निकाली। जय-जय श्रीराम के नारा लगाते हुए शंकराचार्य महाराज जी के काफिला के आगे आगे चलते रहे जो सकरी मोड़ पर जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर भव्यविशाल तिवारी, कमल बंजारे, प्रतीक तिवारी, शांति प्रकाश मिश्रा, कुमार सिंह ध्रुव, ननु बृजवाल, रोहित कुर्रे, दशरथ बांधी, अनुपम आगरे, उत्तम कुर्रे, नरेश कुर्रे, निर्मल बघेल, प्रकाश बघेल, भुनेश्वर कुर्रे, अयान कुरैशी, निखलेश जांगड़े, मुकेश जांगड़े, सोनू, श्रीवास, धनंजय यादव, उमेश यादव, मिराज अर्श सहित सैकड़ों युवाओ ने रैली निकाल भव्य स्वागत किया।

कुकदूर में धर्मसभा को करेंगे संबोधित –

वही, शंकराचार्य जगद्गुरु जी महाराज बिलासा एयरपोर्ट से सीधे कबीरधाम जिला के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुकदूर में कल होने वाले धर्मसभा में भक्तो को दर्शन देंगे और आशीर्वचन देंगे। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *