गाने को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
गोपेश्वर। एक बार फिर से उत्तराखंड राज्य के ऊपर और उत्तराखंड की संस्कृति के ऊपर और आज उत्तराखंड राज्य में जो चल रहा है उसको देखते हुए उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जी को प्रेरणा स्रोत मानकर गोपेश्वर नगर से भानु प्रताप शाह(#DDA Koko 19) के द्वारा 9 नवंबर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन ‘उत्तराखंड दादा जन्नत है’ नामक सॉन्ग की प्रस्तुति
‘उत्तराखंड दादा जन्नत है खुदा तुझसे मन्नत है
देना वापसी जन्म इसी जन्नत में
दादा याद करता बचपन की तो खो जाता मन
जहां चिट्ठी के दौर पर थे मिट्टी में हम’
कुछ इस तरीके शब्दों के साथ अपने गाने की शुरुआत की है कुछ अलग तरीके से हिप हॉप के साथ उत्तराखंड की संस्कृति को उत्तराखंड के लोक गीतों को अपने रेप अंदाज में गाकर लगभग 3 दिनों में ही 5000 से ज्यादा व्यूज और 1000 अधिक लाइक अभी तक पार करें।