गोपेश्वर। लकसर/खानपुर/उदय भारत सोशल मीडिया मंच द्वारा चिपको आंदोलन की प्रेरक एवं नारी सशक्तिकरण की प्रतीक गोरा देवी के नाम पर महा मैराथन का आयोजन किया गया है।
मैराथन विकासखंड खानपुर के ग्राम चंद्रपुरी से पौधारोपण कर शुरू हुई मैराथन के धावकों को ग्रामीणों द्वारा शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
मैराथन जनपद पिथौरागढ़ – नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा झुलाघाट तक जाएगी मैराथन उत्तराखंड के विभिन्न पड़ाव से होती हुई पर्यावरण संतुलन बनाए रखने एवं सोशल मीडिया का प्रचार करती हुई गुजरेगी। मैराथन के धावकों द्वारा प्रत्येक पड़ाव पर पौधारोपण किया जाएगा।
नौ दिवसीय मैराथन का 26 तारीख को झूला घाट पुल के पास ध्वजारोहण कर समापन किया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें