थराली (चमोली)। अंतरराष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी मेप्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में रोवर्स, रेंजर्स इकाई से जुड़े छात्रों ने एक रैली निकालकर कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर रैली निकालने के साथ ही आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ पानी, शुद्ध खान-पान एवं अपने आसपास स्वच्छता को बनाएं रखने से कृमि से बचा जा सकता हैं। वक्ताओं ने कृमि निरोधक एवेंडाजोल एनीमिया का सेवन करने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रेंजर प्रभारी डॉ. पुष्पा रानी, रोवर्स प्रभारी डॉ. ललित जोशी, सह प्रभारी सुनील कुमार, डॉ. प्रतिभा आर्य, डॉ. शंकर राम, अनुज कुमार, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सुनीता भंडारी, डॉ. कुलदीप नेगी, डॉ निशा ढोड़ीयाल, डॉ. जमशेद अंसारी आदि ने विचार व्यक्त किए।