कर्णप्रयाग (चमोली)। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त प्रदेश बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे महोदया के कुशल निर्देशन में जनपद चमोली में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए नशा तस्करों पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। एसपी ने जनपद में ANTF प्रभारी को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेशानुपालन मेंसोमवार को कोतवाली कर्णप्रयाग और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कर्णप्रयाग क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नगरपालिका कूड़ा दान के पास से एक अभियुक्त नीरज कनवासी पुत्र जगमोहन कनवासी निवासी- बंदर खंड गौचर जनपद चमोली को 12.05 ग्राम अवैध स्मैक(हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मु.अ.सं. 47/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
नाम पता अभियुक्त
नीरज कनवासी पुत्र जगमोहन कनवासी निवासी बंदर खंड गोचर जनपद चमोली।
बरामद माल
12.05 ग्राम अवैध स्मैक, कीमत करीब दो लाख रुपये।
पुलिस टीम
1- उ.नि. दिलबर सिंह कण्डारी कोतवाली कर्णप्रयाग
2- आरक्षी भगत लाल कोतवाली कर्णप्रयाग
3- आरक्षी सलमान खान कोतवाली कर्णप्रयाग
4- आरक्षी महेंद्र कुमार एएनटीएफ/ एसओजी
5- आरक्षी यतेंद्र एएनटीएफ/एसओजी