गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में कई हस्तियों के नाम सामने आ रहे जो उंची पहुंच रखते है। ऐसे में उन सभी रसूकदारों की गिरफ्तारी होनी जरूरी है। साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई से की जानी चाहिए ताकि अंकिता को न्याय मिल सके।
शुक्रवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि अंकिता को किसे अतिरिक्त सेवाऐं देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था उसका नाम भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले में कई लोगों को बचाने प्रयास सरकार और कुछ उंची पहुंच रखने वाले लोगों की ओर से किया जा रहा है। ऐसे में सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि वनतारा रिजार्ट पर आग लगाया जाना और अंकिता के कमरे को तोड़ दिया जाना इस बात की ओर इशारा कर रही है कि साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया गया है इसलिए इस घटना को कारित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि मामले की एसआईटी जांच की जा रही है एक अच्छी बात है लेकिन एसआईटी भी सरकार के दबाव में आकर मामले को कमजोर कर सकती और अपराधियों का बचाव हो सकता है ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई के माध्यम से की जाने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं घटना के बाद अंकिता के परिजनों से मिले है उनकी आर्थिकी बहुत खराब है इसलिए उन पर दबाव बनाया जा सकता है और बनाया जा रहा है। ऐसे में समाज के हर हिस्से को उनके साथ खड़ा होना पड़ेगा ताकि उन्हें ताकत मिल सके और अंकिता को न्याय। इस मौके पर उषा रावत, ओम प्रकाश नेगी, योगेंद्र सिंह बिष्ट, अरविंद नेगी आदि मौजूद थे।