थराली (चमोली)। पिछले कुछ समय से चमोल जिले में बंदरों का आंतक चल रहा है। बंदर लोगों के घरों के अंदर घुस का खाद्यान तो नष्ट कर रही है वहीं लोगों पर झपटा मार कर उन्हें घायल भी कर रहे है। जिससे लोग डरे और सहमें हुए है। विशेष कर स्कूल जाने वाले छात्र इन उत्पाती बंदरो से काफी परेशान है। इसी को देखते हुए वन विभाग ने अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ा शुरू कर दिया है।
बदरीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के अंतर्गत नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग से अब तक वन विभाग ने 120 से अधिक उत्पाती बंदरों को पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ा जा चुका हैं। बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि प्रभाग के अंतर्गत विभिन्न कस्बों एवं नगर क्षेत्रों में बंदरों के बढ़ते उत्पात के बाद वन विभाग ने बंदरों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया है। बताया कि पिछले चार दिनों के अंदर वन विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में 120 से अधिक बंदरों को पकड़ कर आवादी क्षेत्रों से दूर के जंगलों में छोड़ा जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से पिंडर घाटी के पूर्व पिंडर रेंज देवाल, मध्य पिंडर रेंज थराली एवं पश्चिम पिंडर रेंज नारायणबगड़ में भी टीमों को भेज कर उत्पाती बंदरों को पकड़ कर आम जनता को राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।