गोपेश्वर (चमोली)। अपर जिलाधिकारी चमोली डा.अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक लेते हुए राजस्व वसूली तथा लंबित वादों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित वादों के निस्तारण और मुख्य एवं विविध देयकों, आरसी, खनन आदि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान वाणिज्य कर, स्टांप तथा निबंधन, आबकारी, परिवहन कर, वन, खनन, भू-राजस्व, रेवन्यू पुलिस, फौजदारी, शमन आदि मामलों के साथ-साथ तहसील स्तर से प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की गई।

अपर जिलाधिकारी ने रेग्यूलर एवं राजस्व पुलिस क्षेत्रान्तर्गत विवेचना में लंबित अपराधिक मामलों तथा तहसील स्तरों पर छह माह से अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता पर रखते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील एवं न्यायालय में फौजदारी के अवशेष वादों का भी शीघ्र समाधान करने को कहा। उन्होंने निर्देशि दिए कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाए। तहसील स्तर पर शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्र, शराब की दुकान, पेट्रोल पम्प, परिवहन व्यवस्था एवं चारधाम यात्रा मार्ग पर साफाई व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए।

बैठक में बताया गया कि नियमित पुलिस क्षेत्रान्तर्गत अगस्त तक 63 अभियोग विवेचानधीन है, जिसमें 35 अभियोग तीन माह से अधिक अवधि के है। नगर पुलिस क्षेत्रान्तर्गत इस वर्ष 80 अपराध दर्ज इुए है। राजस्व वादों के अन्तर्गत 590 वादों में से 312 का निस्तार तथा 278 अवशेष है। जिसमें 26 वाद छह माह से अधिक अवधि के है। पुराने वादों के निस्तारण की कार्रवाई गतिमान है। न्यायालयों में 79 स्टाम्प वादों में से 74 अवशेष है। फौजदारी के 103 वादों में से 18  का  निस्तारण इस माह किया गया है और 85 वाद अवशेष है। जनपद में आठ वाहन दुर्घटनाओं में से सात दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच कर ली गई है। मुख्य देय में 96 प्रतिशत तथा विविध देयकों में 39 प्रतिशत वसूली कर ली गई है। खनन से अगस्त तक 19.50 लाख की आय प्राप्त हुई है। अगस्त माह तक 11717 वाहनों की चैकिंग की गई, जिसमें से 1798 वाहनों का चालान किया गया है। सीएम हेल्पलाईन पोटर्ल में एल-1 स्तर पर 12 तथा एल-2 स्तर पर 38 शिकायतें लंबित है। राष्ट्रीय बचत योजना के अन्तर्गत 120.31 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एसडीएम कमलेश मेहता, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम रवीन्द्र ज्वांठा, एडीजीसी केएस बत्र्वाल आदि मौजूद थे। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *