पोखरी (चमोली)। जिले के तहसील पोखरी में मंगलवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में सिर्फ छह शिकायतें दर्ज हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

एसडीएम कमलेश मेहता की अध्यक्षता में तहसील सभागार में  आयोजित तहसील दिवस में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी समेत छह शिकायतें दर्ज की गयी जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।ं सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र असवाल ने शिकायत दर्ज की कि नगर पंचायत की ओर से उनके भवन के पीछे बरसाती पानी निकासी  नाली का निर्माण नहीं किये जाने से बाजार का वर्षाती और गंदा पानी उनके मकान में घुस रहा है जिससे मकान को खतरा पैदा हो गया है।  उडामाडा के तेजपाल रावत ने उडामाडा स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम की लगातार अनुपस्थिति से  क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। साथ ही उडामाडा मिलन केन्द्र मे मवेशी बंधे होने की शिकायत भी की। एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्मित गुडम-नैल-नौली मोटर मार्ग से गुडम के दुबियाणा तोक में ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गयी है उन्होंने सड़क के दोनों तरफ सुरक्षा दीवारें लगाये जाने की मांग की। पाटी गांव के बलवीर सिंह ने आपदा से गोदली में उनका आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा दिये जाने की मांग की। मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ने ग्राम पंचायत मसोली में राशन कार्डो में भारी अनियमितायें सामने आने की बात रखी।  पात्र लोगों को बीपीएल और अंत्योदय  राशन कार्डो से बचित रखा गया है ,जबकि अपात्र लोगों को  के राशन कार्ड बनाये गये है। इसमें तत्काल सुधार किये जाने की मांग रखी। साथ ही मनरेगा के तहत हुये भूमि सुधार कार्य में मजदूरो का भुगतान नहीं किया गया है उनका भुगतान किये जाने की मांग की। उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने सभी विभागीय अधिकारियों  और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये तत्काल उनका निस्तारण करें। बैठक में पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता सतपाल सिंह, लोनिवि के सहायक अभियंता केके सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र सिंह असवाल, नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांड,े  विद्युत विभाग के एसडीओ आशीष चैधरी, अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, खाद्यान्न निरीक्षक जयकृत बिष्ट, कृषि प्रभारी हरीश टम्टा, राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं, वन दरोगा कुंवर सिंह पंवार आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *