कोटद्वार। कोटद्वार फुटबॉल संघ ने सुपर संडे सॉकर लीग का आयोजन बाल भारती पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में किया गया ।इस प्रतियोगिता में शहर के आठ विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का शुभारंभ फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दर्शन सिंह भंडारी ने किया ।उन्होंने आयोजन में उपस्थित अभिभावकों और अध्यापकों को इन नौनिहालों के उचित मार्गदर्शन के लिए दिशा निर्देश देते हुए धनोपार्जन के लिए चल रहे नकली खेल संस्थाओं से सतर्क रहने की अपील की और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला राइजिंग सन पब्लिक स्कूल ने बालभारती से 1-0 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एवीएन ने कान्वेंट को परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई । फाइनल मैच से पूर्व बालिकाओं का प्रदर्शनी मैच कराया गया जिसमें स्टेडियम गाड़ीघाट ने मिनी स्टेडियम मोटाडाक को 3-2 से पराजित किया ।
फाइनल मुकाबले के प्रथम हाफ के 11 मिनट में सार्थक ने मध्य रेखा से गोल कर एवीएन को बढ़त दिला दी, राइजिंग सन ने तुरंत पलटवार करते हुए 13 मिनट में आयुष के गोल की बदौलत स्कोर बराबरी पर ला दिया । मध्यांतर के बाद दूसरा हाफ गोल रहीत रहा । टाई ब्रेकर में राइजिंग सन के गोलकीपर प्रियांशु के बेहतरीन गोल रक्षण के बदौलत 3- 2 से जीतकर अपने नाम किया । मीनाक्षी नेगी व इंदर रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई । आयोजन सचिव सिद्धार्थ रावत ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें