दो सितम्बर को सीईओ कार्यालय पर करेंगे तालाबंदी
गोपेश्वर (चमोली)। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ चमोली की ओर से ग्रीष्म कालीन तथा शीतकालीन अवकाश के वेतन की मांग को लेकर गुरूवार से मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। संघ ने चेतावानी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो दो सितम्बर को सीईओ कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे।
चमोली जिले के विभिन्न विद्यालयों में तैनात अतिथि शिक्षकों ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंच कर मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। संघ के अध्यक्ष प्रकाश सोलियाल, प्रवक्ता राकेश लाल का कहना है कि प्रदेश के अन्य जनपदों में अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन तथा शीतकालीन अवकाश का वेतन दे दिया गया है लेकिन चमोली जिले में उन्हें गुमराह किया जा रहा है। इस संबंध में उनका संघ लगातार निदेशालय से लेकर सीईओ तक पत्राचार कर चुका है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है जिस कारण उन्हें मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो दो सितम्बर से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने के साथ ही तालाबंदी भी शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर रोहित सजवाण, ज्योति कपरूवाण, आलम अहमद, गबर सिंह नेगी, मुकेश, मीना, हिमानी गौड़ आदि मौजूद थे।